पलामू बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का परिचय
पलामू बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का गठन अपने सदस्यों के बीच बचत को प्रोत्साहन देना, उनके मध्य स्वयं सहायता तथा सहयोग की प्रवृत्ति को विकसित कर उनकी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति को उन्नत बनाने के लिए किया गया है। यह सोसायटी झारखंड स्वावलंबी सहकारी समिति अधिनियम 1996 ( झारखंड अधिनियम 2,1997) के प्रावधान के अनुसार 21 अगस्त 2010 को पंजीकृत है।